राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर शुरू हुआ राजनीतिक दंगल अब खत्म होने की ओर है. बगावत करने वाले सचिन पायलट मान गए हैं और वापस जयपुर लौट गए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस विधायक भी जयपुर लौटे रहे हैं. जैसलमेर में स्थित लग्जरी सूर्यगढ़ होटल में में बंद गहलोत खेमे के सभी विधायकों बस से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस में सियासी संकट तो दूर होता दिख रहा है. लेकिन सवाल है कि क्या ऑल इज वेल इन कांग्रेस पार्टी?
Congress leader Sachin Pilot was back in Rajasthan on Tuesday after ending his month-long revolt against Chief Minister Ashok Gehlot. Now, Congress MLAs have also returned to Jaipur from Jaisalmer. Watch the video.