scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में सियासी हलचल तेज, देखें क्यों हाई कोर्ट पहुंचे पायलट

राजस्थान में सियासी हलचल तेज, देखें क्यों हाई कोर्ट पहुंचे पायलट

राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस की ओर से अभी भी सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. दूसरी ओर सचिन पायलट स्पीकर की ओर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. इस मामले पर आज ही दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी. स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस जारी कर 17 तारीख तक जवाब देने को कहा है. ये याचिका सचिन पायलट समेत 18 विधायकों ने डाली है.

Rebel Congress leader Sachin Pilot and his 18 supporter MLAs have moved Rajasthan high court against disqualification noticen of Speaker CP Joshi. The case is set for hearing at 3pm today.

Advertisement
Advertisement