राजस्थान की सियासत में ऑडियो टेप की एंट्री हुई है. कांग्रेस ने टेप में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप मढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को घसीट लिया है. हालांकि शेखावत का कहना है कि ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है. शेखावत ने कहा कि वो इस मामले में किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. इस बीच शेखावत से पूछताछ करने के लिए राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी जयपुर से दिल्ली रवाना हो गया है. ऑडियो टेप मामले में एसओजी ने 2 एफआईआर दर्ज किए हैं. कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी ने इस मामले में शिकायत की थी. देखें क्या है पूरा मामला.