राजस्थान में सियासी संकट के बीच आज एक बड़ी और कांग्रेस पार्टी के लिए राहत की खबर आयी है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात की. भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने अपनी मांगपत्र के साथ गहलोत सरकार को समर्थन देने का आधिकारिक एलान किया. देखें वीडियो.
Politics refuses to die down in Rajasthan. Bharatiya Tribal Party extends support to the Ashok Gehlot government. The two MLAs of the BTP party said in a joint conference. Now, Congress claims to have the support of 109 MLAs. Watch the video to know more.