राजस्थान के सियासी ड्रामे में एक नया मोड़ तब आया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत की. प्रधानमंत्री को चिट्ठी में गहलोत ने पायलट का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्हें अपनी पार्टी का महत्वकांक्षी नेता बताया. अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी तब लिखी जब दिन भर उनके भाई के ठिकानों पर फर्टिलाइजर स्कैम को लेकर ईडी ने ताबड़तोड छापेमारी की. देखें खबरें सुपरफास्ट.