बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं. सचिन पायलट जयपुर भी पहुंच चुके हैं. आजतक संवाददाता ने बातचीत की सचिन पायलट से. बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में आकर हमारे साथियों ने मुद्दों को उठाया था, पार्टी ने हमारी बात को सुना है. अब पार्टी की ओर से क्या पद और जिम्मेदारी दी जाएगी, वो पार्टी पर निर्भर है. पार्टी ने सभी मुद्दों का हल निकालने की बात कही है. देखें और क्या बोले सचिन पायलट.
Former Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot, whose rebellion against the Congress party plunged the Ashok Gehlot government in a month-long crisis, has returned to the party fold. Sachin Pilot reached Jaipur. He recieved a warm welcome. Watch what Sachin Pilot said about the whole event.