scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: गिरफ्तार संजय जैन का वॉयस सैंपल लेने की तैयारी!

राजस्थान: गिरफ्तार संजय जैन का वॉयस सैंपल लेने की तैयारी!

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार संजय जैन का वॉयस सैंपल लिया जाएगा. एसआईटी 31 जुलाई को संजय जैन का वॉयस सैंपल लेगी. एसआईटी के मुताबिक इसके लिए कोर्ट से इजाजत मिल गई है. टेप में कथित बातचीत के मुताबिक संजय जैन ने ही विधायक भंवरलाल शर्मा से अपने मोबाइल से कॉन्फ्रेंस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात करवाई थी, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात थी. देखें वीडियो.

The SIT is likely to take the voice sample of Sanjay Jain on July 31. Sanjay Jain was arrested by Special Operations Group in perceived attempts to topple the Congress government in Rajasthan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement