scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सचिन पायलट की घर वापसी के बाद क्या बोले गहलोत, देखें

VIDEO: सचिन पायलट की घर वापसी के बाद क्या बोले गहलोत, देखें

करीब एक महीने की बगावत के बाद सचिन पायलट की कांग्रेस में घर वापसी तय हो गई है. अपनी बगावत को पद और प्रतिष्ठा की बात कहने वाले सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि सचिन पायलट की सभी समस्याओं का समाधान करेगी. पायलट की घर वापसी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी में भाईचारा बरकरार है. तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो सभी विवादों को सुलझाएगी. देखें और क्या बोले गहलोत.

Former Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot, whose rebellion against the Congress party plunged the Ashok Gehlot government in a month-long crisis, has returned to the party fold. After meeting Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi and on being assured by the party that the issues raised by him and his camp of MLAs will be resolved, Sachin Pilot returned to Congress. In this video, watch what Ashok Gehlot said about the returm of pilot.

Advertisement
Advertisement