scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: राहुल गांधी की किसान रैली आज, प्रचार का करेंगे आगाज

राजस्थान: राहुल गांधी की किसान रैली आज, प्रचार का करेंगे आगाज

तीन राज्यों में जीत के बाद हुई किसानों की कर्ज माफी का वादा निभाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में किसान रैली करने आ रहे हैं. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की विजय रैली है. इसमें 2 लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज राहुल गांधी जयपुर से करेंगे.

After the victory in the three states and after complete the promise of the debt forgiveness, the Congress national president Rahul Gandhi is coming to Jaipur in farmers Rally. Congress Vijay Rally is held at Vidyadhar Nagar Stadium in Jaipur. It aims to bring 2 lakh farmers. It is believed that Rahul Gandhi will be inaugurating the 2019 Lok Sabha election campaign from Jaipur.

Advertisement
Advertisement