एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) ने सोमवार को तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे की बीजेपी में अब इज्जत नहीं है, उन्हें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में आ जाना चाहिए. साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी हमला बोला. बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को रालोपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की. देखिए आजतक संवाददाता शरत कुमार की ये रिपोर्ट.