ज्यादा दिन नहीं हुए जब राजस्थान में पारा सातवें आसमान पर था...लेकिन अब पारा नीचे लुढ़का हुआ है और मुश्किलें आसमान छू रही हैं. रेगिस्तान के वे इलाके जो कल तक तप रहे थे अब बाढ़ की चपेट में हैं...हालात ये हैं कि कई गांव पानी में डूब गए हैं. और लोगों को सेना की मदद से निकाला जा रहा है.