मुंह पर पट्टी बांधे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे औऱ उनके साथ पैदल चलने वालों का एक लंबा चौड़ा काफिला देखकर लगता है कि राजस्थान की सत्ता छूटने के बाद वसुंधरा ने जैन मुनियों का चोला धर लिया है लेकिन ये सियासत के खिलाड़ियों का नया शगल है.