बीसीसीआई के चीफ एन श्रीनिवासन के एक और झूठ की पोल खुल गई है. श्रीनिवासन ने चेन्नई सुपरकिंग्स से गुरुनाथ मयप्पन का कोई भी रिश्ता नहीं बताया था. लेकिन एक ई-मेल ने हकीकत बयां कर दी है. ये मेल आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने लिखा था, जिसे हर टीम के ओनर को भेजा गया था. राजीव शुक्ला ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए गुरुनाथ मयप्पन को ई-मेल भेजा था.