कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का आज शाम साढ़े सात बजे के करीब निधन हो गया. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया था. राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे और टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे. आज ही, मजह कुछ देर पहले तक ही वह आजतक के दंगल कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. देखें उनका वीडियो.
Congress Spokesperson Rajiv Tyagi today passed away. He suddenly felt unwell and collapsed and was rushed to Yashoda Hospital in Ghaziabad. A Few hours ago, Rajiv Tyagi had participated in the Dangal show discussing Bengaluru riots. Watch his video.