राजनाथ सिंह को जलगांव में रैली करने जाना था लेकिन बारिश ने उनका रास्ता रोक दिया, तो मोबाइल फोन बना सहारा. जलगांव में मंच सज चुका था. सभा में भीड़ भी इकठ्ठा थी, ऐन वक़्त पर पता चला कि नेताजी मुंबई में ही फंसे हुए हैं. फ़िर राजनाथ ने मुंबई से ही मोबाइल फोन पर जनता को संबोधित किया.