जिन चर्चाओं ने पिछले कुछ दिनों से सियासी महौल गर्म कर रखा है. हिन्दुत्व और मोदी के नाम पर जो हंगामा पिछले कुछ दिनों से जारी है, कुंभ में अब उस पर मंथन की बारी आ गई है. जी हां, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज कुंभ पहुंच रहे हैं और वो वीएचपी के मार्गदर्शन बैठक में हिस्सा लेंगे. इसी में तैयार कल होने वाले बड़े एलान की जमीन.