चुनावी बिसात बिछ चुकी है, कमानें तन गई हैं. लेकिन चुनावी तीर से पहले छोड़े जा रहे हैं जुबानी तीर. बीजेपी के स्थापना दिवस पर अहमदाबाद पहुंचे राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिस हथियार से कांग्रेस बीजेपी को लहूलुहान करती है, राजनाथ ने वही वार कांग्रेस पर किया है.