scorecardresearch
 
Advertisement

राजनाथ सिंह ने किया जवानों को संबोधित, देखें क्या बोले

राजनाथ सिंह ने किया जवानों को संबोधित, देखें क्या बोले

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का जायजा लेने के लिए लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन को कोई ले नहीं सकता है. भारतीय सेना के ऊपर हमें नाज़ है. मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे जवानों ने शहादत दी है. इसका गम 130 करोड़ भारतवासियों को भी है.जवानों को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.

Defence Minister Rajnath Singh, on a day-long visit to Ladakh on Friday, 17 July, said that no force in the world can take away land from India, asserting that India is not a weak country. He also expressed condolences and paid tributes to the Indian Army personnel who lost their lives in the Galwan Valley clash. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement