गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार कश्मीर का स्थायी समाधान निकालकर रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाधान निकालते हुए कश्मीर के लोगों और कश्मीरियत का ध्यान रखेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार और महबूबा मुफ्ती के रास्ते जुदा नहीं है.अलगाववादियों को मिलने वाली सुरक्षा पर गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें सुरक्षा केंद्र नहीं राज्य सरकार मुहैया कराती है. गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के जरिए भारत को अस्थायी करना चाहता है.