प्रधानमंत्री मोदी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी से सटे लद्दाख के फ्रंट पोस्ट पहुंचकर हुंकार भरी. जवानों के बीच से उन्होंने सरहद पार वालों तक को संदेश पहुंचाया कि एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता. जहां भारत माता की जय के नारे लगे, वो इलाका पैंगॉन्ग झील के पास ही है . जहां चीन ने दगाबाजी की. आज रक्षा मंत्री ने दुश्मन को सुना दिया कि - स्वाभिमान पर चोट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब कोई भारत को कमजोर न समझे. देखें वीडियो.