रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लेह पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और भारतीय सेना ने उनके सामने शौर्य को वो प्रदर्शन किया जो चीन - पाकिस्तान के होश उड़ाने को काफी है. राजनाथ ने टैंकों की शक्ति देखी- बंदूकों की ताकत पऱखी. कमांडोज की पैरा ग्लाइडिंग की रफ्तार देखी और फिर सैनिकों के साथ को यादगार तस्वीर में कैद किया. रक्षा मंत्री दो दिन के एलओसी और एलएसी के दौरे पर हैं. देखें आज सुबह.