scorecardresearch
 
Advertisement

जो सही लगा मैंने वही किया- राजनाथ सिंह

जो सही लगा मैंने वही किया- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीती रात फ्रांस से स्वदेश लौट आए है. दिल्ली पहुंचते ही राजनाथ ने राफेल पूजा की आलोचना करने वाले विरोधियों पर तीखा वार किया.  उन्होंने कहा कि मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा.  यह हमारी आस्था है कि कोई महाशक्ति है और मैं इस पर बचपन से भरोसा करता रहा हूं.  फ्रांस में रक्षा मंत्री ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खेप का पहला विमान रिसीव किया था.  उन्होंने वहां राफेल में उड़ान भी भरी थी.  लेकिन राफेल पर ऊं लिखने, नारियल चढ़ाने और राफेल के पहिये के नीचे नींबू रखवाने की वजह से वो विरोधियों की आलोचना के पात्र बन गए.

Defence Minister Rajnath Singh on Thursday said that the seven Rafale fighter jets which India has procured from France will arrive in April or May next year. Singh made his statement after arriving from France where he had gone for the official handover of the first fighter jet. The ceremony had sparked a massive debate after Singh performed a shashtra puja, etching Om on the aircraft and adorning it with flowers.

Advertisement
Advertisement