scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए राफेल को मुद्दा बनाया: राजनाथ सिंह

कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए राफेल को मुद्दा बनाया: राजनाथ सिंह

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पहले से ही साफ था कि आरोप आधारहीन थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुनाफे के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन आज यह स्थिति पूरी तरीके से साफ हो गई है कि जो भी आरोप उनकी ओर से लगाए जा रहे वो निराधार थे और उसमें कोई दम नहीं था. उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीतिक नहीं की जा सकती है.

Today Supreme Court dismisses petition of Rafale deal. After this decision Home Minister Rajnath Singh said the matter was crystal clear from the beginning and we have been saying that allegations were baseless and to gain political mileage. He said, Congress President tried to mislead public for political benefit, and maligned Indian image globally, he should apologize to the house and to the people of the country.

Advertisement
Advertisement