भूमि अधिग्रहण बिल को सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा, 'भारत पाकिस्तान को लगातार दाऊद की मौजूदगी के लिए आगाह करता रहा है. भारत ने दाऊद के पते और पासपोर्ट के बारे में भी पाकिस्तान को जानकारी दी है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और हम हर कीमत पर दाऊद को भारत लाकर रहेंगे.'
rajnatha speech in parliament on GST ang land bill