भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के निजी विमान ने सोमवार रात दुमका से अपर्याप्त रोशनी में एक हवाई पट्टी से रांची के लिये ‘‘जोखिम भरी’’ उड़ान भरी. झारखंड नागर विमानन के सचिव पी के जाजोरिया ने उडान भरने को ''जोखिम भरा'' बताते हुए रांची में बताया कि वह मामले पर गौर करेंगे.