उत्तर भारतीयों, टैक्सी ड्राइवरों, मॉल और मल्टीप्लेक्स के बाद अब एमएनएस के निशाने पर है महाराष्ट्र का गणपति उत्सव. राज ठाकरे की मराठीवादी सियासत अब गणपति उत्सव पर भी हावी होने की कोशिश कर रही है. एमएनएस ने इस बार गणपति मंडलों को मराठी गाने ही बजाने की चेतावनी दे डाली है.