scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: राहुल गांधी का दत्तात्रेय गोत्र और पुष्कर में पूजा-पाठ

राजतिलक: राहुल गांधी का दत्तात्रेय गोत्र और पुष्कर में पूजा-पाठ

चुनावी मौसम में धर्म जाति का बोलबाला है. कोई किसी का गोत्र पूछ रहा है तो कोई जाति. इस सियासी जंग के बीच राहुल गांधी ने अपना दांव खेला है. राहुल ने मोदी सरकार को इस सवाल का जवाब दिया जो वो पिछले एक महीने कांग्रेस अध्यक्ष से कर रहे थे. पिछले दो महीने से मोदी सरकार राहुल गांधी से पूछ रही थी. लेकिन आज राहुल गांधी ने इन दोनों ही सवालों का जवाब देकर धर्म और जाति की सियासी जंग में अपना दांव फेंका. पुष्कर में जब रैली से पहले राहुल गांधी ने ब्रह्मा सरोवर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने अपना गोत्र और कुल दोनों का जिक्र किया. राहुल गांधी ने दत्तात्रेय गोत्र और कौल ब्रहाम्ण के नाम से पूजा की.

The ensuing assembly elections in five states are dominated by discourse of religion and caste. Congress President Rahul Gandhi also plunged into this political battle, by revealing his caste and gotra. The ruling Bhartiya Janata Party has been asking this question from Gandhi scion ever since his pictures of visiting Temples during election campaign appeared in a big way. Rahul Gandhi on Monday offered prayers at Brahma temple in Pushkar, where the temple priest revealed that jis gotra is Dattatreya and he is a Kaul Brahmin.

Advertisement
Advertisement