टीवी के गजोधर भैया, यानी राजू श्रीवास्तव अगर किसी चुनाव प्रचार में पहुंच जाएं तो क्या होगा. हंसते-हंसते होंगी गंभीर बातें. अमरावती में अपने दोस्त के लिए राजू श्रीवास्तव के चुनाव प्रचार को देखकर वोटर अपनी हंसी को नहीं रोक पाएं.