scorecardresearch
 
Advertisement

एस जयशंकर गुजरात और पासवान बिहार से जा सकते हैं राज्यसभा

एस जयशंकर गुजरात और पासवान बिहार से जा सकते हैं राज्यसभा

नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट-2 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) को बीजेपी गुजरात से राज्यसभा (Rajya Sabha) भेज सकती है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को बिहार से राज्यसभा भेजा जा सकता है. फिलहाल, एस. जयशंकर और राम विलास पासवान न तो लोकसभा सदस्य हैं और न ही राज्यसभा. ऐसे में उन्हें 6 महीने के अंदर दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना अनिवार्य है.

In Modi government part 2, the BJP is likely to field S.Jaishankar in Rajya Sabha from Gujarat and apart from this, BJP is planning to field Ramvilas Paswan in Rajya Sabha from Bihar. For now, both the leaders are neither the part of Rajya Sabha nor the Lok Sabha. Under such situation, both the leader has to become the part of one of the houses, within six months. Watch video.

Advertisement
Advertisement