लश्कर के एक आतंकी को उधमपुर जिले के राकेश और विक्रम जीत सिंह ने जिंदा पकड़ा है. आतंकी कासिम खान उर्फ उस्मान उर्फ नावेद उर्फ कुरैशी उधमपुर में BSF के काफिले पर हमला करके फरार हो रहा था. ग्राम रक्षा समिति के दो जांबाजों ने इस आतंकी के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया.