गृहमंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की नाराजगी आखिरकार के पी रघुवंशी को महंगी पड़ ही गई. के पी रघुवंशी को एटीएस प्रमुख के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह ली है- राकेश मारिया ने. अभी तक राकेश मारिया- मुंबई के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर थे.