रैलियों के नाम पर कैसे होती है मोटी उगाही. सरकार औऱ मंत्रियों को भी देना पड़ता है मोटा चंदा. ये बात कही तो जाती थी लेकिन अब उसका पर्दाफाश हो चुका है. हमरी रिपोर्ट में देखिए कि कैसे कांग्रेस की रैली के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से उगाही गई मोटी रकम.