आज रविवार है लेकिन दिल्ली में राजनीति का रंग कुछ ऐसा निखरा कि कड़कडाती ठंडक में भी गर्मी आ गई. पश्चिमी दिल्ली से मोदी ने खुद को किस्मत बताने वाला बताया. ये भी कहा कि अगर उनके नसीब से ही पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं तो विरोधियों को दर्द क्यों. हम आपको मोदी की रैली के तमाम रंग दिखाएंगे..