समाजवादी पार्टी सांसद और मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव ने अखिलेश विरोधियों पर बड़ा बोला है. पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम लिखी चिट्ठी में रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश विरोधी विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे . उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह पर भी हमला बोल. रामगोपाल ने कहा कि सुलह की कोशिश रथ यात्रा रोकने की साजिश है. उन्होंने कहा कि जहां अखिलेश हैं वहीं जीत है.