scorecardresearch
 
Advertisement

रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण, शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!

रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण, शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!

श्री रामजन्मभूमि परिसर में मलबा हटाने और जमीन को समतल करने के दौरान कई पुरातत्व महत्व की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. कई प्राचीन खंभे और दूसरी चीजें भी मिली है. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री, चंपत राय ने इसकी पुष्टि की है. 4 फीट से बड़ा एक शिवलिंग उस हिस्से से मिला है जहां मलवा हटाया जा रहा था. खुदाई के दौरान भारी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अतिरिक्त 7 ब्लैक टच स्टोन के खंभे, 6 रेड सैंडस्टोन के खंभे भी मिले हैं. इन पर जिस तरह की आकृतियां खुदी हैं उससे साफ है कि ये प्राचीन और पुरातत्व महत्व के हैं. देखें ये वीडियो.

Archaeological sculptures, pillars, Shivling and idols of god-goddess are found in Ram Janmbhoomi premises. These archaeological sculptures were found during the excavation at the site. General Secretary of Ram Janmabhoomi tirth, Champat Rai informed about the findings. Watch the video.

Advertisement
Advertisement