scorecardresearch
 
Advertisement

निडर थे राम जेठमलानी, ऐसे लोग कम मिलेंगे: गुलाम नबी आजाद

निडर थे राम जेठमलानी, ऐसे लोग कम मिलेंगे: गुलाम नबी आजाद

देश के वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजेठमलानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली. घर जाकर श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी शामिल रहे. उनके निधन पर नेताओं पर अपने-अपने तरीके से याद किया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राम जेठमलानी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तों पर गुजारा. कभी किसी से डरते नहीं थे. ऐसा निर्डर वकील और ऐसा निर्भीक नेता मिलना, जो बेबाक हो ऐसे लोग दोबारा मिलना मुश्किल है. भागवान उनकी आत्मा को शांति दे. वीडियो देखें.

Eminent lawyers and former Union Minister Ram Jethmalani passed away on Sunday. He was 95. Leaders across political spectrum pay tributes to eminent lawyer and former minister. Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad expressed grief over his death. Recollecting the contributions of Jethmalani, he said he was a fearless lawyer. Watch what other politicians said on his demise.

Advertisement
Advertisement