बीजेपी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभावी राम माधव ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि त्रिपुरा में 59 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में 40 सीटों पर बीजपी औ 19 सीटों पर लेफ्ट आगे है. माधव ने कहा कि शुरुआती रुझानों को देखकर हमें लग रहा है कि त्रिपुरा में भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. कुछ सीट जहां हमने भी अपेक्षा नहीं की थीं वहां भी भाजपा कैंडिडेट्स जीत की और बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में अंतिम रिजल्ट भाजपा के पक्ष में ही रहेगा.