गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के एक बयान से भारी हंगामा खड़ा हो गया है. उनके बयान पर सोमवार को संघ ने पलटवार किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता राम माधव ने कहा है कि इस प्रकार के बयान से शिंदे आतंकियों के चहेते बन गए हैं. राम माधव ने ट्विट कर कहा है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन शिंदे को इस बयान के लिए बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शिंदे इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर और कुछ नहीं बल्कि दुश्मनों की मदद कर रहे हैं.