scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर फिर तारीख से खफा साधु-संत, धर्म संसद में भरेंगे हुंकार!

राम मंदिर पर फिर तारीख से खफा साधु-संत, धर्म संसद में भरेंगे हुंकार!

अयोध्या में भव्य मंदिर के लिए रामलला का इंतजार अभी और लंबा खिंच गया है. राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों वाली संवैधानिक पीठ 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी लेकिन जस्टिस बोबड़े के मौजूद ना रहने की वजह से इसे टाल दिया गया. इंजतार लंबा होता जा रहा है और रामभक्त अधीर हो रहे हैं. राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का सपना कब पूरा होगा, इसका जवाब कब मिलेगा, वो तारीख अब तक नहीं मिल पा रही है. 

Ram Mandir hearing in Supreme Court delayed again due to non availability of Justice Bobde on January 29. Earlier on January 25, a new 5 judge Constitution Bench was constituted by the Supreme Court to hear on January 29 the sensitive Ayodhya dispute. Saints are angry by Supreme Court delaying the case. Watch this exclusive report.

Advertisement
Advertisement