अयोध्या के बाद आज दिल्ली का रामलीला मैदान जय श्री राम और मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे से गूंज उठा. मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अध्यादेश लाने का दबाव बनाने के लिए वीएचपी ने विशाल धर्मसभा का आयोजन किया था. धर्मसभा में मांग की गई कि राम मंदिर निर्माण के जिस संकल्प के साथ बीजेपी सत्ता में आई है वो संकल्प पूरा करे.
Ram bhakts gathered in Delhi's Ramlila ground today to attend the Vishwa Hindu Parishad's rally for the construction of a Ram Mandir in Ayodhya. Right wong groups used the occasion to remind the Modi government to fulfil its promise to build the temple on the disputed land in Ayodhya. Addressing the VHP Dharma Sabha in Ramlila Maidan, Suresh Bhaiyyaji Joshi reminded the BJP of its Palampur resolution on Ram temple.