सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद में बड़ा फैसला सुनाया है. जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि इस मामले का हल मध्यस्थता के जरिए हो. इसके लिए मध्यस्थता कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की अध्यक्षता जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह करेंगे. इसके अलावा इन कमेटी में श्रीश्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह पूरी मध्यस्थता की प्रक्रिया अयोध्या में होगी. इसकी कोई मीडिया रिपोर्टिंग नहीं होगी. मध्यस्थता की प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू हो जाना है और आठ हफ्ते में मध्यस्थता की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. इसके बाद कमेटी को रिपोर्ट कोर्ट में सौंपनी होगी.
The Supreme Court has ordered that the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid title suit will be settled through mediation. Former Supreme Court judge, Justice Ibrahim Khalifulla, Spiritual guru Sri Sri Ravi Shankar and mediation expert Sriram Panchu will be the mediators in the case. The Supreme Court also said that, the whole mediation process will take place in Ayodhya, no media reporting of the case will be done. Watch full report.