राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट पर संत समाज में ही घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा नाराजगी अयोध्या के साधु-संतों में है, जिनका आरोप है कि ट्रस्ट में उन्हें सरकार ने जगह ना देकर उनका अपमान किया है. नाराज संतों में राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास भी हैं.
A controversy started brewing in Ram Mandir's construction in Ayodhya and the temple trust issue just after Prime Minister Narendra Modi announced in Parliament on Wednesday the formation of a trust for the construction of Ram Temple in Ayodhya.