अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन में कुछ ही अवधि बाकी है. इसके साथ ही एक और ऐतिहासिक काम, सरयू घाट पर राम की पैड़ी के पास होने जा रहा है. अयोध्या के सरयू तट पर रामायण म्यूजियम पर बनाई जा रही है. यहां 251 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा बनेगी. मूर्ति कैसी होगी, क्या खासियत होगी, देखिए प्रतिमा के शिल्पकार से संजय शर्मा की अयोध्या में बातचीत.