अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशवासियों का करीब 500 साल का इंतजार आज खत्म हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित मुहूर्त के हिसाब से भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. राम नगरी में हर तरफ भजन-कीर्तन का माहौल है. राम भक्तों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा है. इसी क्रम में मंदिर भूमि पूजन से पहले राम की पैड़ी पर एक भजन मंडली ने भजन सुनाए, देखिए इसकी कुछ झलकियां.
The long wait of nearly 500 years for the construction of Ram Mandir in Ayodhya is ending today. Prime Minister Modi has laid a silver brick to mark the foundation of the Ram Mandir that will be constructed at the Ram Janmabhoomi Sthal. Today, there is a festive atmosphere in Ayodhya before Bhumi Pujan of Ram temple. Watch this special program from Ram Ki Paidi.