scorecardresearch
 
Advertisement

आने वाली है राम मंदिर निर्माण की तारिख? 19 फरवरी को बैठक

आने वाली है राम मंदिर निर्माण की तारिख? 19 फरवरी को बैठक

राममंदिर निर्माण को लेकर बड़ी खबर है. जल्द ही मंदिर निर्माण की तारीख का एलान हो सकता है. सूत्रों के हवाले से 19 फरवरी को दिल्ली में राममंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक होगी, इसमें मंदिर की नींव रखने की तारीख पर फैसला लिया जा सकता है. सरकार ने वरिष्ठ वकील के परासरण की अध्यक्षता में ट्रस्ट का गठन किया है. दिल्ली में परासरण के आवास पर ट्रस्ट का दफ्तर बनाया गया है. देखें पूरा वीडियो.

The date of the construction of Ram Mandir will be announced soon. According to the sources, the first meeting of Ram Mandir trust will take place on February 19 in Delhi. It is being speculated that the date to begin the construction of the Ram Mandir will be announced after the meeting. Watch the video.

Advertisement
Advertisement