आज अयोध्या विवाद पर संविधान पीठ सुनवाई करने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर जज को लेकर विवाद गहरा गया और जस्टिस यूयू ललित को हटना पड़ा. जिस केस पर देश की निगाहें टिकी थीं वो तारीखों की फेर में फंसकर रह गया है. अयोध्या विवाद पर अब 29 जनवरी को सुनवाई होगी. साधु-संत जल्द सुनवाई की मांग कर रहे हैं . हिंदू संगठन 2019 चुनाव से पहले फैसले की बात कर रहे हैं ..लेकिन सबसे बड़ी अदालत में तारीखों का दौर थम ही नहीं रहा
Today, the Constitution bench was going to hear the Ram Mandir Babri Masjid dispute, but the controversy over Judge UU Lalit deepened and Justice Lalit had to withdraw his name. Everybody is looking forward to hear the decision over the Ram Mandir case but the decision over the case has been postponing since very long. Now the hearing of the case has been postponed to January 29. Hindu organizations want the decision over the case before 2019 elections