scorecardresearch
 
Advertisement

सियासत पर आफत आई तो याद आए राम? देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

सियासत पर आफत आई तो याद आए राम? देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ की तस्वीरों के साथ, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आज अखबारों में छपा एक विज्ञापन सुर्खियों में है. इस तस्वीर में, कमलनाथ हैं, राजीव गांधी हैं, और राम नाम है. विज्ञापन में राम नाम के साथ राजीव गांधी का राम राज्य का सपना है और राम मंदिर बनवाने के लिए राजीव गांधी ने नींव रखी – ये दावा भी है. कहा गया है कि उस समय यूपी के मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को मना कर राजीव गांधी ने अयोध्या के राम मंदिर के ताले खुलवाए और दूरदर्शन पर रामायण सीरीयल का प्रसारण करवाया. इस पर दंगल में बहस के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से पूछा कि क्या सियासत पर आफत आई तो राम याद आए? देखें क्या बोले अभय दुबे.

Advertisement
Advertisement