scorecardresearch
 
Advertisement

राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय बोले- हमने संतों को बुलाया

राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय बोले- हमने संतों को बुलाया

अयोध्या में 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निमार्ण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है. शहर का जर्रा-जर्रा पीतांबरी हो गया है. कोने-कोने में मर्यादा पुरुषोत्तम की गूंज सुनाई दे रही है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने प्रेस वार्ता की है. चम्पत राय ने कहा- हमने संतों को बुलाया है. कुछ लोग संतों को हीं दलित कहते हैं. लेकिन संत भी खुद को दलित नहीं मानते हैं. देखें वीडियो.

Ayodhya gets all set to host the historic Bhumi Poojan ceremony that will mark the beginning of the Ram temple construction. Preparations in full swing ahead of the mega event. On Monday, Ram Mandir teerth kshetra trust general secretary Champat Rai briefs media. Listen in.

Advertisement
Advertisement