रामनवमी के मौके पर शिरडी में उत्सव की खास तैयारियां हैं. सौ साल पहले साईं बाबा ने यहां पहली बार रामनवमी उत्सव मनाया था. इस लिहाज से यहां रामनवमी उत्सव की सौंवीं सालगिरह मनाई जा रही है. रामनवमी के मौके पर साईं की समाधि की फूलों से सजाया गया है और साईं धाम में बाबा का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.