सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में करीब आठ घंटे चला तलाशी अभियान, सामने आई राम रहीम की मायावी दुनिया की ढेरों परतें. डेरा मुख्यालय से ओबी वैन, बिना नंबर वाली लग्जरी कार, भारी मात्रा में कैश और दुर्लभ प्रजाति के जानवर मिले हैं.